बैतूल , दिसंबर 10 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं उजागर हुई हैं। प्रशासनिक जांच में 64 हजार 769 मतदाताओं को संदिग्ध श्रेणी में चिह्नित किया गया है, जिनमें 38 हजार 548 स्थानांतरित, 15 हजार 476 मृत, 6 हजार 306 अनुपस्थित और 4 हजार 262 रिपीट मतदाता शामिल हैं। इन नामों का बीएलओ द्वारा मतदान केंद्रों पर वाचन कराया जा रहा है, ताकि स्थानीय स्तर पर आपत्तियां और पुष्टि प्राप्त हो सके।
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि वर्ष 2003 की एसआईआर सूची से मेल न खाने वाले 6 हजार 218 मतदाताओं को नोटिस भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। दस्तावेज़ों के सत्यापन के बाद यह तय किया जाएगा कि उनके नाम सूची में बनाए रखे जाएं या हटाए जाएं।
जिले में मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से 165 नए मतदान केंद्रों को मंजूरी दी गई है, जिससे जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 1 हजार 593 से बढ़कर 1 हजार 758 हो गई है। कलेक्टर ने राजनीतिक दलों से नए केंद्रों पर बीएलए-2 की नियुक्ति कर जानकारी प्रस्तुत करने को कहा है।
घर-घर गणना अभियान के तहत अब तक 12 लाख 58 हजार 295 मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है, जिसमें 11 लाख 87 हजार 337 मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण हुई है, जो 94.30 प्रतिशत है। कलेक्टर के अनुसार घर-घर गणना कार्य 11 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर को प्रारूप मतदाता सूची जारी होगी, दावे और आपत्तियां 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक स्वीकार की जाएंगी। प्रमाणीकरण 7 फरवरी तक किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित