जौनपुर , अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र बुधवार को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर ) को सभी तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जाये और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न होने पाए।
उन्होंने कहा कि एसआईआर के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को मिशन मोड में संचालित किया जाए और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो।
डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष और प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई, जिसमे उन्होंने सभी ईआरओ और एईआरओ को निर्देशित किया कि गणना प्रपत्रों का मुद्रण, वितरण, मिलान एवं इनका संग्रहण समय से हो। डुप्लीकेट, शिफ्टेड एवं मृत मतदाताओं को लेकर पूरी सावधानी रखें। सभी मतदेय स्थलों का सही से स्थलीय निरीक्षण कर ड्रॉफ्ट प्रकाशन से पहले ही सम्भाजन की प्रक्रिया पूर्ण कर लें। सम्भाजन के बाद नये मतदेय स्थलों के बनने पर बीएलओ की नियुक्ति भी समय से पूर्ण करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित