मुरैना, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के मुरैना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन-तीन दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की है।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जौरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक 147 शासकीय प्राथमिक विद्यालय बरेह के शिक्षक राजकुमार श्रीवास्तव, केन्द्र क्रमांक 281 शा.प्रा.वि. पूंछरी के शिक्षक सुल्तान सिंह आदिवासी और केन्द्र क्रमांक 287 शा.प्रा.वि. मरा के शिक्षक वीर सिंह धाकड़ को निलंबित किया गया है।

इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 98 आंगनबाड़ी केन्द्र अरूआ की ओमवती रावत और केन्द्र क्रमांक 251 आंगनबाड़ी केन्द्र पहाड़गढ़ की कृष्णा सेन का तीन-तीन दिन का वेतन काटा गया है।

दरअसल, निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण-2023 (एसआईआर) के अंतर्गत मतदाताओं के विवरण की मैपिंग और आवश्यक जानकारी 19 सितंबर तक जमा नहीं करने पर संबंधित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस का जवाब समय पर प्रस्तुत न करने पर यह कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित