मुरैना , नवम्बर 20 -- मुरैना जिले में निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पाँच बीएलओ को आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने सभी बीएलओ को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनके कार्य की सराहना की।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ द्वारा गणना फॉर्मों के डिजिटाइजेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।

सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र-03 के मतदान केंद्र क्रमांक 185 के बीएलओ सोनेराम जाटव ने 96.44 प्रतिशत तथा केंद्र क्रमांक 254 के बीएलओ मुकेश व्यास ने 96.64 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य किया।

इसी प्रकार सुमावली विधानसभा क्षेत्र-05 के मतदान केंद्र क्रमांक 33 के बीएलओ रूपसिंह सिकरवार ने 96.80 प्रतिशत तथा केंद्र क्रमांक 153 के बीएलओ राजेश कुमार कुशवाह ने 91.69 प्रतिशत फॉर्मों का डिजिटाइजेशन संपन्न किया।

विधानसभा क्षेत्र-07 दिमनी के मतदान केंद्र क्रमांक 201 के बीएलओ भरत सिंह ने 93.75 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कर उल्लेखनीय कार्य किया है। इन सभी बीएलओ के कार्य को जिला प्रशासन द्वारा अनुकरणीय माना गया है। कलेक्टर ने कहा कि समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए यह सम्मान अन्य कर्मियों को भी प्रेरित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित