बेमेतरा, 11नवम्बर (वार्ता)छत्तीसगढ़ बेमेतरा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (स्पेशल इंटेंसिव रेविशन - एसआईआर ) के दूसरे चरण में 747 मतदान केंद्र के मतदाताओं का सत्यापन करने का काम 4 नवंबर से प्रारंभ हो गया जो 4 दिसंबर तक चलेगा जिसमें लगभग एक हजार कर्मचारियों के द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें बीएलओ के साथ नगर में में नगर पालिका कर्मचारी राज्स्व विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में बीएल ओके साथ पंचायत सचिव, कोटवार शामिल हैं ।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता और अद्यतनता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। इस अभियान के माध्यम से पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने, त्रुटियाँ सुधारने और मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य किया जाएगा। बेमेतरा नगरपालिका क्षेत्र में स्थित वार्ड नंबर 20 में इस सर्वे और सत्यापन कार्य को बीएल ओ कांति देवांगन नगर पालिका के डाक्टर सुभाष साहु और कैशियर अरविंद मिश्रा द्वारा किए जा रहे हैंमुद्रण एवं प्रशिक्षण कार्य घर-घर गणना एवं फील्ड वेरिफिकेशन 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 9 दिसंबर 2025, दावे एवं आपत्तियों की अवधि: 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक, सत्यापन एवं सुनवाई चरण: 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार, 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक भारतीय नागरिक, जो संबंधित क्षेत्र का सामान्य निवासी है, उसे मतदाता के रूप में पंजीकृत होने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से नागरिकों को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर मिलता है।

यह भी उल्लेखनीय है कि इतने व्यापक स्तर पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम लगभग दो दशक बाद आयोजित किया जा रहा है पिछला ऐसा अभियान वर्ष 2002 से 2004 के बीच हुआ था, जबकि छत्तीसगढ़ में यह कार्य 2003 में पूर्ण किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित