नयी दिल्ली , दिसंबर 10 -- चुनाव आयोग ने कहा है कि जिन 12 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में इस समय मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम चल रहा है वहां नयी सूची का मसौदा प्रकशित किये जाने से पहले ही उन मतदाताओं की बूथ-वार सूची बूथ-स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के साथ साथ राजनीतिक दलों के नामित एजेंटों (बीएलए) को भी उपलब्ध करायी जाएगी जो गणना फार्म भरे जाने के दौरान अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत पाये गये थे या जिनके नाम दो जगह चिह्नित हैं ।
आयोग ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बिहार में सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान भी ऐसा ही किया गया था।
आयोग ने कहा है कि इन सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में लगभग पांच लाख बीएलओ और 12 लाख बीएलए के साथ अनुपस्थित, स्थानांतरित , मृत या दो जगह पंजीकृत नामों (एएसडी) की बूथ-वार सूचियां सौंपी जाएंगी। विज्ञप्ति में कहा गया है , 'इसका उद्येश्य एएसडी सूची में ऐसे प्रत्येक मतदाता की सही स्थिति का निर्धारण करना है , ताकि किसी भी गलती को मसौदा सूचियों के प्रकाशन में सुधारा जा सके।
आयोग ने इस बीच पश्चिम बंगाल में मतदान केंद्रों ( पोलिंग बूथों) के पुनर्निधारण की घोषणा के लिए सात फरवरी की तिथि रखी है। राज्या में संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एसआईआर प्रक्रिया के तहत सूची का मसौदा 16 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी और नयी पक्की सूची 14 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित