जगदलपुर , नवम्बर 09 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत बस्तर जिले में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में इस समय धान कटाई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है, इसके बावजूद अधिकारी मतदाताओं तक पहुंचकर गणना पत्र वितरित कर रहे हैं और उन्हें भरकर वापस जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
अभियान के तहत जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर विधानसभा क्षेत्र सहित आंशिक रूप से नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले नगरीय और ग्रामीण इलाकों में बीएलओ लगातार सक्रिय हैं। कई जगह ग्रामीण मतदाता खेतों में मौजूद होने के कारण अधिकारी फसलों के बीच, खेतों में जाकर संपर्क बना रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, लक्ष्य है कि निर्धारित समयसीमा में हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में सही रूप से दर्ज हो।
इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार और ग्राम पटेल जैसे मैदानी अमले का भी सहयोग लिया जा रहा है। वहीं, स्थानीय शिक्षित एवं जागरूक नागरिक भी इस जन-जागरूकता कार्य में प्रशासन का हाथ बंटा रहे हैं। चित्रकोट क्षेत्र के एक बूथ लेवल अधिकारी ने बताया कि गांव के कोटवार द्वारा मुनादी कर ग्रामीणों को सूचना दी जा रही है, जिससे वे अपने दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर गणना पत्र भर सकें।
अधिकारी बताते हैं कि धान कटाई के व्यस्त मौसम के कारण ग्रामीणों से अधिकतर संपर्क शाम के समय हो पा रहा है, जब वे खेतों से घर लौटते हैं। ऐसे में बीएलओ अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी और लगन के साथ निभा रहे हैं। प्रशासन का मानना है कि कटाई का सीजन समाप्त होते ही पुनरीक्षण अभियान और तेजी से आगे बढ़ेगा, जिससे प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सकेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित