अयोध्या , नवम्बर 09 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान ( एसआईआर ) को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर में पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। कार्यशाला में बूथ प्रवास, मतदाता सूची सत्यापन और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यशाला में चुनाव आयोग की पीपीटी के माध्यम से मौजूद कार्यकर्ताओं को अभियान की जानकारी दी गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित