पौड़ी , जनवरी 25 -- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद पौड़ी गढ़वाल में मतदाताओं, विशेषकर युवाओं एवं नव मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जनपद मुख्यालय स्थित कंडोलिया पार्क परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत "संडे ऑन साइकिल" रैली का आयोजन किया गया। रैली को मेरा युवा भारत, पौड़ी गढ़वाल (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के अधिकारी शैलेश भट्ट द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

रैली में बालक-बालिकाओं, युवाओं एवं आम नागरिकों सहित दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा कंडोलिया थीम पार्क क्षेत्र में साइकिलिंग करते हुए मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेशों का प्रचार-प्रसार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित