पटना , अक्टूबर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पटना जिला प्रशासन की ओर से रविवार, 12 अक्टूबर को एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

यह रैली प्रातः 5:30 बजे से जेपी गंगापथ के रोटरी गोलंबर से आरंभ होकर कृष्णा घाट पर समाप्त होगी। रैली की कुल दूरी लगभग 9 किलोमीटर होगी।

इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं विशेषकर युवाओं, महिला मतदाताओं और नये वोटरों को आगामी चुनावों में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।

पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने आम नागरिकों से इस रैली में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली के माध्यम से लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा।

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने बताया कि इस रैली में नए मतदाता, महिलाएं, छात्र-छात्राएं, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स, खिलाड़ी, सामाजिक संगठन और सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे। रैली का प्रमुख उद्देश्य 66 प्रतिशत से अधिक मतदान सुनिश्चित करना है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि, 'हर एक वोट की अहमियत है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये जरूरी है कि प्रत्येक पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित