पटना , नवंबर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव के तहत पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को एएन कॉलेज में की जायेगी और मतगणना के दिन किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया है कि विजय जुलूस निकालना पूरी तरह वर्जित है। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी, जिससे विधि- व्यवस्था बनाये रखी जा सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में आदर्श आचार संहिता 16 नवम्बर तक प्रभावी रहेगी और इसका किसी भी प्रकार का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
मतगणना के दौरान कानून- व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये सभी अनुमंडल पदाधिकारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहने और निरंतर पर्यवेक्षण का निर्देश दिया गया है।
जिला नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रखा गया है और आपात स्थिति में फोन नंबर- 0612-2219810, 2219234 या डायल 112 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रशासन ने मतगणना के दिन शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अफवाह या अनुचित गतिविधि से दूर रहने का आग्रह किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित