नारायणपुर , अक्टूबर 13 -- रामकृष्ण मिशन आश्रम के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप (राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी) के सेमीफाइनल मुकाबले सोमवार को संपन्न हुए। पश्चिम बंगाल और मणिपुर की टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला।
पहले सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल ने उत्तर प्रदेश को 2-1 से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में मणिपुर ने तमिलनाडु को 4-0 के अंतर से पराजित किया। टूर्नामेंट का फाइनल खिताबी जंग 15 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और मणिपुर के बीच खेला जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित