इंफाल , अक्टूबर 30 -- मणिपुर में सुरक्षा बलों और पुलिस ने कई अभियानों में छापेमारी कर हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए तथा तीन मादक पदार्थ तस्करों सहित कई संदिग्धों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम जिले के नगैरंगबाम मानिंग लौकोन इलाके से भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए। बरामद वस्तुओं में एक .303 राइफल और एक मैगजीन, दो सिंगल-बैरल बंदूकें, एक पिस्तौल, दो हथगोले, 97 खाली .303 कारतूस, चार्जर के साथ तीन बाओफेंग हैंड-हेल्ड सेट, तीन बुलेटप्रूफ जैकेट, छह संदिग्ध बीपी प्लेट, एक छद्म हेलमेट, 17 सिग्नल 16 मिमी कारतूस और तीन बैग शामिल हैं।
एक अन्य अभियान में मणिपुर पुलिस ने इंफाल पूर्व जिले के वांगखेई एंड्रो पार्किंग से एक व्यक्ति को गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया। वह काकचिंग जिले के हियांगलाम अवांग लेईकाई का निवासी है और उसके पास से एक मोबाइल फोन तथा आधार कार्ड बरामद हुआ है। उसकी गतिविधियों की जांच जारी है।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले के बेहियांग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बेहियांग में 7 एआर पुलिस चौकी पर तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित