इंफाल , अक्टूबर 26 -- मणिपुर में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज़ करते हुए जबरन वसूली और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

सुरक्षा बलों ने इस अभियान में इंफाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सिंगजामेई लीशांगथेम लेइकाई स्थित आवास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल हैंडसेट, एक आधार कार्ड और एक एयरटेल एयरफाइबर डिवाइस बरामद किया गया।

एक अलग अभियान में इंफाल पूर्व जिले के पोरोम्पट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जेएनआईएमएस, पोरोम्पट अयांगपल्ली रोड के पास एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित