इंफाल , दिसंबर 26 -- मणिपुर में सुरक्षा बलों ने उग्रवादी समूह के एक सक्रिय सदस्य और विभिन्न घटनाओं में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने गुरुवार को इंफाल पश्चिम से उग्रवादी समूह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, उसके एक साथी को भी उसके घर से गिरफ्तार किया। सुरक्षा बलों ने उनके पास से अलग-अलग कैलिबर के 111 गोला-बारूद, बिना डेटोनेटर वाला 36 नंबर का एसई ग्रेनेड और दो डेटोनेटर जब्त किए गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित