इंफाल, सितंबर, 28 -- मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी और इंफाल पश्चिमी जिलों में अलग-अलग इलाकों में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार, गोला-बारूद तथा अन्य सामान बरामद किये हैं।
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इम्फाल पूर्व जिले में सागोलमंग थाना क्षेत्र से रविवार को एक व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक स्लिंग बैग, एक आधार कार्ड वाला बटुआ और 70 रुपये की राशि जब्त की गयी।
एक अन्य व्यक्ति को हिंगांग थाना क्षेत्र के अंतर्गत खाबेइसोई कोंगबा मपन से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे व्यक्ति को लामलाई पुलिस थाना अंतर्गत नापेटपल्ली ममांग लेइकाई से गिरफ्तार किया गया।
इंफाल पश्चिम जिले में, लामसांग थाना क्षेत्र से फयेंग चिंग खुनोउ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक डबल बैरल राइफल बरामद की गई। एक सिम कार्ड और एक आधार कार्ड वाला मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित