इंफाल , नवंबर 04 -- मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले से सुरक्षा बलों ने सोमवार को प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी ऑफ कांगलीपाक (यूपीपीके) के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया तथा कांगपोकपी जिले में एक अलग अभियान में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, यूपीपीके के सक्रिय सदस्य को लामलाई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नोंग्रेन अवांग लेईकाई से गिरफ्तार किया गया।
उसी दिन, सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी ज़िले के न्यू कीथेलमानबी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लोइबोल गांव और चराईपांडोंगबा पार्ट-1 के आस-पास के जंगलों से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए, जिसमें दो 12 बोर राइफलें, एक .22 राइफल, एक देसी पम्पी लॉन्चर, एक बाओफेंग हैंडसेट और .22 गोला-बारूद के 20 ज़िंदा राउंड शामिल हैं।
गिरफ्तार व्यक्ति और बरामद सामान को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित पुलिस थानों को सौंप दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित