इंफाल , अक्टूबर 24 -- मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने सेनापति और तेंगनौपाल जिलों में दो अलग-अलग अभियानों में मादक पदार्थों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 22 अक्टूबर को पुलिस टीम ने सेनापति जिले के माओ पुलिस क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्थित मार्टर्स पार्क से मोहम्मद बोगीमायुम खोम्मेई को गिरफ्तार किया। वह इंफाल पश्चिम जिले के पाओबिटेक मानिंग लेइकाई का रहने वाला है। अभियान के दौरान, अधिकारियों ने 119 ग्राम ब्राउन शुगर से भरे नौ साबुन के डिब्बों के साथ एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एसबीआई डेबिट कार्ड और एक एडिडास कैरी बैग बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित