इंफाल , दिसंबर 07 -- सुरक्षा बलों और मणिपुर पुलिस ने उगाही, धमकी और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ चलाये गये राज्यव्यापी अभियान में कई गिरफ्तारियाँ की हैं।
पुलिस ने रविवार को बताया कि 5 दिसंबर को मणिपुर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने जिरीबाम जिले के लेइंगंगपोक्पी गाँव में एक टोयोटा फॉर्च्यूनर को रोककर उसमें अवैध सामग्री ले जाने के संदेह में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान असम के रानीघाट निवासी राजीब हुसैन मजूमदार और असम के दुबांग निवासी सहर आलम मजूमदार के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान अधिकारियों को याबा सिंथेटिक मादक टैबलेट की भारी खेप मिली। करीब 5.184 किलोग्राम की लगभग 50,000 टैबलेट वाहन से बरामद की गयी। इसके अलावा तीन मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड भी जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी ये मादक पदार्थ मणिपुर में ले जा रहे थे। तस्करी में इस्तेमाल किए गए वाहन को जब्त कर लिया गया है और टैबलेट के स्रोत और उनके संभावित प्राप्तकर्ताओं का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित