इंफाल , जनवरी 02 -- मणिपुर पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा अभियान के दौरान इंफाल ईस्ट जिले में एक सक्रिय उग्रवादी कैडर को गिरफ्तार करने के साथ ही हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार को थौबल डैम थाना क्षेत्र के मोंगलहम गांव के पास सुरक्षित स्थान पर विस्फोटकों को निष्क्रिय किया गया।
उन्होंने बताया कि इरिलबंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत लैंगडम नुंगजेंगबी इलाके में सुरक्षा बलों ने हथियारों एवं गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित