इंफाल , नवंबर 16 -- मणिपुर में सुरक्षा बलों ने सरकारी एजेंसियों के सहयोग से अफीम के लगभग 436 एकड़ बागानों को नष्ट कर दिया और खेती स्थलों पर बनीं 51 झोंपड़ियों को भी जला दिया।
मणिपुर के उखरूल जिले में 11 से 15 नवंबर तक बड़े पैमाने पर अफीम की खेती को समाप्त करने का अभियान चलाया गया। इस अभियान में सोमदल, लामलाई चिंगफेई और लिटन जैसे पहाड़ी इलाकों को शामिल किया गया।
सुरक्षा बलों ने एक अलग अभियान में इंफाल पश्चिम जिले के पटसोई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नगैरंगबाम और लोंगा कोइरेंग गांवों से सटे इलाकों से हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।
बरामद की गई वस्तुओं में सिंगल-बैरल राइफलें, मैगजीन वाली पिस्तौलें, ग्रेनेड, स्थानीय स्तर पर निर्मित पाइप बम, विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद, हाथ में पकड़े जाने वाले संचार उपकरण और हेलमेट व लोहे की प्लेटों वाली एक बुलेटप्रूफ जैकेट शामिल थी।
इस बीच इम्फाल पूर्वी जिले में सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को निशाना बनाकर जबरन वसूली करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तारी के दौरान एक सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन जब्त किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित