इंफाल , नवंबर 16 -- मणिपुर के उखरूल ज़िले में पिछले पांच दिनों में सुरक्षा बलों ने सरकारी एजेंसियों के सहयोग से लगभग 436 एकड़ अफीम के बागानों को नष्ट करते हुए वहां बनी 51 झोपड़ियों को भी ध्वस्त कर दिया। सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि एक अलग अभियान में सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम ज़िले के पटसोई क्षेत्र के नगैरंगबाम और लोंगा कोइरेंग गाँवों से सटे इलाकों से हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। बरामद की गई वस्तुओं में सिंगल-बैरल राइफलें, मैगज़ीन वाली पिस्तौलें, ग्रेनेड, स्थानीय रूप से निर्मित पाइप बम, विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद, हाथ में पकड़े जाने वाले संचार उपकरण और हेलमेट व लोहे की प्लेटों वाली एक बुलेटप्रूफ जैकेट शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित