इंफाल , जनवरी 08 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मणिपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष मेनम भोरोट सिंह का निधन हो गया। वह 72 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे।
मणिपुर के नेताओं ने श्री सिंह के निधन पर शोक जताया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ए. शारदा और अन्य लोगों ने इंफाल स्थित उनके आवास पर जाकर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित