इम्फाल , अक्टूबर 19 -- मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर पुलिस के साहस और निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए उन्हें राज्य में शांति और सद्भाव का संरक्षक बताया।

श्री भल्ला ने मणिपुर राइफल्स परेड ग्राउंड में आयोजित मणिपुर पुलिस के 134वें स्थापना दिवस परेड में कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने, संगठित अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के मणिपुर के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मणिपुर राइफल्स हमेशा सजग रहती है।

राज्यपाल ने बेहतर बुनियादी ढांचे, उन्नत प्रशिक्षण और कल्याणकारी उपायों के माध्यम से पुलिस बल को मजबूत करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की भी सराहना की। उन्होंने उग्रवाद के खिलाफ सफल अभियानों, अवैध अफीम की खेती के विनाश और आधुनिकीकरण एवं कल्याणकारी पहलों में हुई प्रगति को प्रशंसनीय बताया।

श्री भल्ला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सैखोम मीराबाई चानू और नाओरेम रोशिबिना देवी को उनकी उल्लेखनीय खेल उपलब्धियों के माध्यम से राज्य और मणिपुर पुलिस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने के लिए भी बधाई दी। साथ ही उन्होंने उन लोगों की वीरता को भी स्वीकार किया जो प्रतिदिन ईमानदारी और करुणा के साथ सेवा करते रहते हैं।

परेड में मणिपुर पुलिस की विभिन्न इकाइयों की टुकड़ियाँ शामिल थीं, जिनमें मणिपुर राइफल्स (पुरुष टुकड़ी), भारतीय रिज़र्व बटालियन (पुरुष), सिविल पुलिस (पुरुष और महिला), 9वीं आईआर (महिला) बटालियन, यातायात पुलिस, होमगार्ड और ग्राम रक्षा बल (पुरुष) शामिल थीं।

इस कार्यक्रम में कई विधायक, मुख्य सचिव डॉ. पुनीत कुमार गोयल, सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित