नारायणपुर , अक्टूबर 15 -- छत्तीसगढ़ में नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में आयोजित 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में मणिपुर ने पश्चिम बंगाल को 1-0 से हराकर राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी अपने नाम की। मैच का निर्णायक गोल इंजरी टाइम में एस. लिंडा कोम ने किया।
यह मुकाबला बेहद रोमांचक और संतुलित रहा। अधिकांश समय तक गोलरहित रहने के बाद, मैच के अंतिम क्षणों में लिंडा कोम ने 90 3वें मिनट में शानदार गोल दागकर मणिपुर को जीत दिलाई। पश्चिम बंगाल की टीम ने पूरे मैच में जोरदार संघर्ष किया, लेकिन मणिपुर की मजबूत रक्षा और गोलकीपर एलांगबम पंथोई चानू के शानदार प्रदर्शन के आगे वह गोल नहीं कर सकी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित