Imphal, Sept 30 (UNI) Manipur Governor Ajay Kumar Bhalla led the people of the state in paying tributes to Jana Neta Hijam Irawat on his 129th birth anniversary.A state function was held today at Irawat Square, Lilashing Khongnangkhong, Thangmeiband, Imphal.The Governor, former Chief Minister N. Biren Singh, MPs, MLAs, and others paid floral tributes at the statue of Jana Neta Hijam Irawat.इम्फाल, 30 सितंबर (वार्ता) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक हिजाम इराबोत सिंह की 129वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजभवन की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

आज यहां थंगमेइबंद, लिलाशिंग खोंगनांगखोंग में इराबोत स्क्वायर पर आयोजित समारोह में राज्यपाल भल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, सांसदों, विधायकों और अन्य लोगों ने जननेता इराबोत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

जननेता हिजम इरावत (1896-1951), जिन्हें आमतौर पर लम्यानबा के नाम से जाना जाता है। वह एक प्रमुख समाज सुधारक, राजनीतिक नेता और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने गरीबों, किसानों और मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और अपने जीवनकाल में समानता और सामाजिक न्याय के लिए प्रयास किया।

हिजम इराबोत जयंती समारोह समिति ने इम्फाल के याइस्कुल पुलिस लाइन में मणिपुर ड्रामेटिक यूनियन (एमडीयू) हॉल में 129वीं जयंती समारोह का आयोजन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित