इंफाल , नवंबर 09 -- मणिपुर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को कांगपोकपी जिले के सोंगलुंग गाँव और आसपास के लहंगजोल और वाफोंग गाँवों में लगभग पांच एकड़ में फैले अफीम के बागानों को नष्ट कर दिया।
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार अफीम की खेती वाली जगह पर तीन जली हुई झोपड़ियों के पास से आठ खाली कारतूस, तीन खाद के बैग और अफीम के बीज बरामद किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित