इंफाल , नवंबर 25 -- मणिपुर की टीम भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के हीरक जयंती समारोह के ग्रैंड फिनाले और 19वीं नेशनल जंबूरी में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही है।
उल्लेखनीय है कि इसका आयोजन डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, सेक्टर 15, वृंदावन योजना, लखनऊ में हो रहा है।
एक सप्ताह तक चलने वाला यह राष्ट्रीय कार्यक्रम 23 से 29 नवंबर तक 'विकसित युवा-विकसित भारत' नाम से आयोजित किया जा रहा है। राज्य मुख्य आयुक्त मायांगलमबम मणिपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य के अधिकारियों और 41 स्काउट्स और गाइड्स की टीम के साथ राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं।
टीम में इंफाल ईस्ट (2), तामेंगलोंग (4), मरम (7), और थौबल (4) के स्काउट्स के साथ-साथ इंफाल ईस्ट (7), इंफाल वेस्ट (6), तामेंगलोंग (1) और मरम (10) के गाइड्स शामिल हैं। स्काउट्स की टुकड़ी को राज्य आयोजन आयुक्त (स्काउट्स) ओकराम दिलीपकुमार मेइतेई नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि गाइड्स की टीम को राज्य आयुक्त (गाइड्स) एस. केमोलता देवी नेतृत्व कर रही हैं।
दो दिवसीय ड्रोन शो में एकता, शांति और युवाओं के सशक्तिकरण की कहानियां दिखाई गईं, जो राज्य टीम के खास आकर्षणों में से एक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित