इंफाल , जनवरी 02 -- सामाजिक कार्यकर्ता मालेम थोंगम ने अपनी शांति यात्रा के दौरान धमकी देने वालों के खिलाफ मणिपुर पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है।
इंफाल पूर्व के माईबा खुल मयाई लेइकाई निवासी 'मणिपुर की शांति के लिए साइकिलिंग' अभियान चला रहे हैं। इसके तहत हाल ही में नयी दिल्ली से इंफाल तक की निकाली गयी शांति साइकिल रैली के दौरान उन्हें धमकी मिली है। थोंगम ने शांति, सद्भाव और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के मकसद से इस वर्ष दो अक्टूबर को करीब 2,300 किलोमीटर की साइकिल यात्रा शुरू की है। धमकी के संदर्भ में पुलिस को दिये बयान में उन्होंने कहा कि उनका 'अभियान गैर-राजनीतिक और शांतिपूर्ण था'।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित