बैतूल, जनवरी 12 -- मध्यप्रदेश में बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर मटन मार्केट में हुई चाकूबाजी की गंभीर घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी सुनील लाटा के मार्गदर्शन में की गई।

घटना 11 जनवरी की रात लगभग 7:45 बजे की है। फरियादी मनोज वाडिवा के अनुसार वह अपने पड़ोसी बबलू उर्फ शाहरुख खान के साथ सदर मटन मार्केट स्थित इमरान की चिकन दुकान पर गया था। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी इमरान और इरफान ने बबलू के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर इरफान ने नाक पर घूंसा मारकर चोट पहुंचाई, जबकि इमरान ने दुकान से धारदार छुरा उठाकर बबलू के पेट में वार कर दिया। बीच-बचाव करने पर मनोज वाडिवा के दाहिने हाथ की उंगली में भी चाकू लग गया।

घायल बबलू उर्फ शाहरुख खान को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय बैतूल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 35/2026 के तहत धारा 296(बी), 109(1) एवं 3(5) बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया है।

विवेचना के दौरान 12 जनवरी को दोनों आरोपियों शेख इमरान (34) एवं शेख इरफान (25), निवासी जाकिर हुसैन वार्ड, गर्ग कॉलोनी गंज, बैतूल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी इमरान के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लोहे का धारदार छुरा भी जप्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर हिंसा और चाकूबाजी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे कृत्य समाज में भय और अशांति फैलाते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी विवाद की स्थिति में संयम रखें और कानून हाथ में लेने के बजाय तत्काल पुलिस को सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित