चंडीगढ़ , दिसंबर 04 -- पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के महासचिव बलतेज पन्नू ने गुरुवार को कहा कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका को खारिज कर अकाली दल (बादल) को सबसे बड़ा झटका दिया है।
यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री पन्नू ने कहा कि न्यायालय ने अकाली नेता और पूर्व मंत्री मजीठिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिससे उनके खिलाफ दर्ज सर्तकता मामले की गंभीरता फिर से साबित होती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले, निचली अदालत ने मजीठिया की जमानत खारिज कर दी थी, और अब उच्च न्यायालय ने भी पंजाब सरकार की तरफ से पेश की गई दलीलें सुनने के बाद राहत देने से मना कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित