नयी दिल्ली , अक्टूबर 29 -- केंद्रीय वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने मजबूत वित्तीय प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए लोगों में साइबर सुरक्षा के प्रति सजगता को महत्वपूर्ण बताया है।

श्री नागराजू वित्तीय सेवा विभाग द्वारा साइबर जागरूकता पर आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। यह कार्यक्रम मास्टरकार्ड इंडिया के सहयोग से राजधानी में आयोजित किया गया था। श्री नागराजू ने इस अवसर पर साइबर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान में लोगों की सहज भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक कॉमिक किट भी जारी किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत एक साइबर जागरूकता क्षमता निर्माण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में वित्तीय सेवा विभाग, मास्टरकार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों और साइबरपीस फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित