नयी दिल्ली/भोपाल , जनवरी 11 -- केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की अगुवाई में आज यहां सुबह छह डिग्री सेल्सियस ठंड में युवा लीडर्स सहित एक हजार से अधिक लोगों ने फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल रैली में भाग लिया। इसमें दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद और उभरती हुई अंतरराष्ट्रीय पहलवान शिवानी पवार भी मौजूद थीं।
तीन दिवसीय विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में देश भर से आए युवा लीडर्स ने भी फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल के 56वें संस्करण में हिस्सा लिया। देश भर में 15 हजार स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल में आयोजित एक मेगा कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, अभिनेत्री पायल रोहतगी और ओलंपियन जूडोका गरिमा चौधरी सहित कई जाने-माने एथलीटों के साथ साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित