राजनांदगांव , अक्टूबर 16 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के वार्ड क्र. 34 कन्हारपुरी के रहवासी और रोजी-मजदूरी करने वाले अश्वनी विश्वकर्मा के परिवार के लिए यह दिवाली खास है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मिले सहयोग से उनका बरसों पुराना सपना पूरा हुआ है और अब वे अपने पक्के व सुंदर मकान में त्योहार मनाएंगे।

अश्वनी का परिवार पहले मिट्टी के कच्चे घर में रहता था, जहाँ हर साल बारिश एक मुसीबत बनकर आती थी। उन्होंने अपनी पुरानी आपबीती बताते हुए कहा कि कच्ची दीवारें बारिश में गिर जाती थीं, जिससे जीवन दूभर हो गया था और तंगहाली के बीच हर साल नुकसान उठाना पड़ता था।

पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव नगर निगम से मिले सहयोग ने उनकी जिंदगी बदल दी।

महापौर मधुसूदन यादव और निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में योजना का लाभ मिलने पर, अश्वनी ने अपनी थोड़ी-बहुत बचत और सरकारी मदद को मिलाकर एक व्यवस्थित और सुविधायुक्त आवास का निर्माण कराया है। आज उनका घर टाइल्स, व्यवस्थित किचन और सुंदर रंग-संयोजन से सुसज्जित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित