श्रीगंगानगर , दिसम्बर 19 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मजदूरों को लेकर जा रही एक पिकअप गाड़ी पलटने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब नौ मजदूर किन्नू के बाग में मजदूरी के लिये पिकअप से रवाना हुए थे। पाकिस्तान सीमा के निकट चक्र 14 एस-चक 17 एस माझीवाला के मध्य एक नहर पुलिया के पास विकेट मोड पर अचानक पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर पलट गयी।

पुलिस ने बताया कि इससे पिकअप में सवार छह लोग घायल हो गये। घायलों को श्रीकरणपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया , वहां मलकीत सिंह (65) की हालत गंभीर होने पर उसे श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। घायल हुए सभी व्यक्ति सुबह आसपास के गांवों में किन्नू के बागों अथवा दूसरे खेतों में मजदूरी करने जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित