भुवनेश्वर , जनवरी 07 -- ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में स्थित भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में मगरमच्छों की वार्षिक गणना शुरू होने के साथ ही यह गुरुवार से तीन दिनों के लिए पर्यटकों के लिये बंद रहेगा। पर्यटक यहां की अनुकूल आर्द्रभूमि स्थलों का आनंद लेने के लिए लालायित रहते हैं।

खारे पानी के मगरमच्छों की वार्षिक गणना के लिए राष्ट्रीय उद्यान को तीन दिनों (आठ जनवरी से 10 जनवरी तक) के लिए बंद किया जा रहा है। उद्यान और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित खाड़ियों, नालों, नदियों, आर्द्रभूमि स्थलों और मैंग्रोव वन में मगरमच्छों की गिनती के लिए 22 टीमें गठित की गई हैं। राजनगर मैंग्रोव वन प्रभाग के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) वरदराज गांवकर ने कहा कि वन अधिकारियों के अलावा, वन्यजीव शोधकर्ता और स्थानीय लोग मगरमच्छों की गिनती का कार्य करेंगे।

इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय उद्यान को बंद रखने से इनकी गणना सुचारू रूप से और मानवीय हस्तक्षेप के बिना संपन्न हो सकेगी। किसी भी प्रकार की मानवीय गतिविधि सरीसृपों की सावधानीपूर्वक गणना में बाधा उत्पन्न करेगी। इसीलिए पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है।

सरीसृपों की गणना के दौरान ध्वनि रहित नौकाओं का उपयोग किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि मगरमच्छों की गिनती के दौरान ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए आगंतुकों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे। भितरकनिका में भारत के 70 प्रतिशत खारे पानी के मगरमच्छ पाये जाते हैं, जिनका संरक्षण 1975 में शुरू किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित