पटना , अक्टूबर 05 -- उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार सरकार की ओर से आयोजित दो दिवसीय मखाना महोत्सव-2025का रविवार को भव्य समापन हुआ, जिसमे कृषकों की भागीदारी और संस्कृति का अनुपम संगम देखने को मिला।
कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने समापन के अवसर पर बताया कि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा की उपस्थिति से मखाना उत्सव बेहद खास बन गया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक उत्सव ही नही, बल्कि बिहारवासियों के लिए एक तोहफा था, जिसमे मखाना उत्पादन और निर्यात के लिये समग्र विकास के साथ वैैश्विक स्तर पर इसे स्थापित करने, किसानों की समृद्धि, युवाओ को रोजगार एवं प्रदेश के विकास के लिए अवसर तलाशा गया।
श्री कुमार ने कहा कि मखाना उद्योग से जुड़े सभी लाभार्थियों, किसानों, शोधकर्ताओं, उद्यमियों, निर्यातकों और जनसाधारण ने हजारो की संख्या में भाग लेकर मखाना महोत्सव को एक स्मरणीय और सफल उत्सव बना दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित