मदीना/हैदराबाद , नवंबर 17 -- सऊदी अरब के मक्का-मदीना हाईवे पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में भारतीय उमरा यात्रियों से भरी की बस के तेल से भरे टैंकर से टकराने से 45 लोगों की मौत हो गयी।
रिपोर्टों के अनुसार हादसा मदीना शहर से लगभग 25 किलोमीटर पहले हुआ। ये सभी यात्री मक्का में उमरा अदा करने के बाद मदीना जा रहे थे। इसी दौरान बस चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे डीज़ल टैंकर से बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद बस आग की लपटों में घिर गई। कई यात्री उस समय सो रहे थे, जिससे वे बाहर नहीं निकल पाए। आग इतनी भीषण थी कि बस लगभग पूरी तरह जल गई, जिससे मृतकों की पहचान कर पाना कठिन हो गया। ये यात्री तेलंगाना के हैदराबाद और आसपास के इलाकों से उमरा पर गये थे।
हैदराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने कहा है कि घटना के समय बस में 46 लोग सफर कर रहे थे और एक ही व्यक्ति जीवित बच पाया है। श्री सज्जनार ने सोशल मीडिया पोस्ट में मामले की जानकारी देते हुए लिखा, ''प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय बस में 46 लोग सवार थे, और दुखद बात यह है कि केवल एक व्यक्ति ही बच पाया। तेलंगाना सरकार संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर रही है और पूरी जानकारी, खासकर हैदराबाद से आए तीर्थयात्रियों के संबंध में, एकत्र करने की प्रक्रिया में है।''जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद 24 घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। भारतीय दूतावास के अधिकारी सऊदी हज एवं उमरा मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और सहायता के लिए स्थल पर भेजे गए हैं। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं जो अधिक जानकारी जुटा रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अनुसार जेद्दा महावाणिज्य दूतावास में शुरू की गयी हेल्पलाइन पर 8002440003 (टोल-फ्री), 00966122614093, 00966126614276 और 00966556122301 (व्हाट्सएप) पर संपर्क किया जा सकता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ''सऊदी अरब के मदीना में हुई दुखद बस दुर्घटना में कई भारतीय नागरिकों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के बारे में जानकर अत्यंत दुःख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ।''दुर्घटना के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "मेरी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।"उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई राष्ट्रीय नेताओं ने भी शोक प्रकट किया और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
हादसे में मारे गए अधिकांश यात्री तेलंगाना, विशेषकर हैदराबाद के विभिन्न इलाकों से थे। तेलंगाना कैबिनेट ने मृतकों के परिवारों को लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि मृतकों का दफन सऊदी अरब में उनके धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक परिवार के दो सदस्यों को सऊदी अरब ले जाने की व्यवस्था की जाएगी।
मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने निर्देश दिए हैं कि केंद्र सरकार और सऊदी दूतावास से समन्वय करके सभी ज़रूरी सहायता परिवारों तक पहुँचा दी जाए। दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित बनाया गया है और तेलंगाना भवन के वरिष्ठ अधिकारी सऊदी अधिकारियों और भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित