कौशांबी , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी स्थित एक महिला के मकान पर जबरन कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार देर रात भाजपा के पूर्व विधायक व नगरपालिका दो पूर्व अध्यक्ष सहित सात लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भरवारी कस्बा निवासी रामदुलारी केसरवानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ से मिलकर लिखित शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि भरवारी निवासी भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता, नगर पंचायत भरवारी के पूर्व अध्यक्ष कैलाश केसरवानी , उनकी पत्नी भरवारी नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सुनीता केसरवानी, भरवारी के ही दिलीप अजय, विजय, संजय ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया है।

मुख्यमंत्री ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया जिस पर पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित