रायसेन , जनवरी 15 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर नर्मदा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रॉली पलट जाने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बरेली सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से चार गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को भोपाल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालु नर्मदा नदी के मांगरोल घाट से स्नान कर मगरधा स्थित अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में वाहनों के क्रॉसिंग को लेकर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। ट्रॉली में 25 से अधिक श्रद्धालु सवार थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बरेली सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनके उपचार की जानकारी ली। वहीं बरेली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित