नयी दिल्ली , जनवरी 10 -- मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को इस बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की धड़कन कहे जाने वाले राजीव चौक के सेंट्रल पार्क में भव्य उत्तरायणी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो दिनभर चलेगा और लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगा।
राष्ट्रीय उत्तरायणी अभियान के अध्यक्ष चार्टर्ड एकाउंटेंट राजेश्वर पैन्यूली ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका संगठन पिछले दो-ढाई दशक से हर साल उत्तरायणी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है लेकिन इस बार का आयोजन अलग और अभूतपूर्व होगा। उनका कहना था कि इस बार जिस तरह का आयोजन हो रहा है उस तरह का कार्यक्रम उत्तरायणी पर्व पर दिल्ली में आयोजित नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को दिल्ली सरकार भी सहयोग दे रही है और इसमें उत्तराखंड की भवानी मां नंदादेवी की डोली का भी दर्शन कराया जाएगा, पूरे देश, प्रदेश, समाज, प्राणी समुदाय और दुनिया की खुशहाली का समिष्टि यज्ञ भी आयोजित होगा तथा बच्चों की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भारत गौरव, दिल्ली गौरव तथा उत्तराखंड गौरव जैसे सम्मान विभूतियों को दिए जाएंगे। इस दौरान समसामयिक मुद्दों पर विशेष चर्चा भी होगी जिसमें विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे।
श्री पैन्यूली ने कहा कि इस कार्यक्रम का महत्वपूर्ण आकर्षण नाटककार राजेश भट्ट के महाभारत की थीम पर आधारित नाटक 'चक्रव्यूह' का प्रदर्शन किया जाएगा जिसे 25 से 30 लोगों की टोली आयोजित करेगी। इस नाटक की प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन होगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड के साथ ही गुजरात की झांकी भी देखेगी और यह अनूठा कार्यक्रम पूरे देश के मकर संक्रांति पर्व पर दिल्ली में भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली है और दिल्ली की राजधानी राजीव चौक का सेंट्रल पार्क है जहां इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इस दौरान देशभर की विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। उनका कहना था कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग आएंगे इसलिए वहां स्टाल भी लगाए जा रहे हैं और लोगों को स्टालों पर अपने उपयोग की वस्तुएं भी उपलब्ध हो सकेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित