पटना , जनवरी 14 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक रत्नेश सादा के आवास पर जदयू की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री सादा ने मुख्यमंत्री श्री कुमार को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधायक श्याम रजक, श्रीमती शीला कुमारी, संतोष कुमार निराला, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, श्रीमती कुमुद वर्मा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित