फिरोजाबाद , दिसंबर 17 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद पुलिस ने भीडभाड़ के बीच और मंदिरों में जाकर महिलाओं के जेवर चुराने वाली दो महिला चोरों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा है।
पुलिस ने बताया कि पिछले मंगलवार को गांव रुधऊ निवासी सोमेश कुमार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी माताजी रेशमा देवी बालाजी के मंदिर पर दर्शन करने आई थी, तभी भीड़ में उनके कान के कुंडल निकल लिए गए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला चोरों को चिन्हित करने का प्रयास किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित