चेन्नई , जनवरी 20 -- तमिलनाडु में कल्लाकुरिची जिले के मनालुरपेट्टई गांव के एक मंदिर में उत्सव के दौरान गुब्बारों में हवा भरने में इस्तेमाल होने वाले हाइड्रोजन गैस सिलेंडर के फटने से एक महिला की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना सोमवार रात कल्लाकुरिची जिले के गांव में थेनपेन्नई नदी किनारे स्थित मंदिर में हो रहे उत्सव के दौरान की है। इसमें कला नाम की 55 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। घायलों को तिरुवन्नामलाई सरकारी अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि दमकल सेवा और बचाव कर्मी तथा पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत महिला के शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित