हनुमानगढ़ , नवम्बर 11 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में पुलिस ने थाने के नजदीक स्थित माता ब्रह्माणी मंदिर से करीब आठ किलो चांदी के छत्र और अन्य आभूषणों की चोरी का मामला सुलझाते हुए दो एक अंतर्राज्यीय गिरोह की दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरोह की सरगना एक महिला सहित पांच अन्य सदस्य फरार हैं। इस खुलासे से राजस्थान के बीकानेर और चुरू जिलों में हाल ही में हुई चोरियों के साथ-साथ हरियाणा की एक बड़ी चोरी का भी राज खुला है।

पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने मंगलवार को बताया कि इस चोरी की वारदात को 'काली बावरिया गुलेल गिरोह' के सदस्यों ने अंजाम दिया था। यह गिरोह अपनी शातिराना हरकतों के लिए जाना जाता है और इसमें महिलाओं की भूमिका प्रमुख है। गिरोह की सरगना काली बावरिया है, जो एक कुख्यात नकबजन है। उसके खिलाफ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में 60 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह कई मामलों में फरार है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पल्लू के माता ब्रह्माणी मंदिर चोरी मामले में जगतारसिंह उर्फ दीपक बावरिया (28), उसकी पत्नी सविता और पूजा (28) को गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित