रायसेन , दिसंबर 3 -- मध्यप्रदेश के रायसेन स्थित रामपुर मंदिर के महंत भोलेस्वरूप बाबा पर मंदिर परिसर में लगे फलदार वृक्ष जामुन, आम और बरगद को बिना अनुमति काटने का आरोप लगा है। इस मामले में पर्यावरण प्रेमियों ने रायसेन कलेक्टर को आवेदन देकर जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।पर्यावरण प्रेमियों और जय महावीर समिति के सदस्यों ने कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा तथा डीएफओ प्रतिभा शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए बाबा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। लगभग 80 वर्ष पुरानी जय महावीर समिति दशहरा और रामलीला के समापन अवसर पर हनुमानजी का मुखौटा धारण कराने की परंपरा निभाती है।
आरोप है कि बाबा ने मंदिर परिसर में बने अखाड़े को भी बंद करने का फरमान जारी कर दिया है। जब पर्यावरण प्रेमी अभिषेक कुशवाहा, शिव कुमार खत्री, चिमन कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने पेड़ काटने का विरोध किया, तो बाबा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बंद कराने की धमकी भी दी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जय महावीर समिति के सदस्य बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और महंत भोलेस्वरूप बाबा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित