चेन्नई, दिसम्बर 05 -- तमिलनाडु में सूफी तीर्थस्थल सिकंदरा दरगाह के निकट सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में तिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर दीप प्रज्वलन विवाद के मामले में राज्य सरकार को अगले मंगलवार तक राहत मिल गई है।
मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ के समक्ष दो अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई अगले सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई है। मदुरै कलेक्टर केजे प्रवीण कुमार और पुलिस आयुक्त जे लोगनाथन पर उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने के लिए अवमानना कार्यवाही चल रही है। न्यायमूर्ति जी.आर. स्वामीनाथन ने गत एक दिसंबर को राम रविकुमार की ओर से पेश याचिका पर अपने फैसले में मंदिर के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 03 दिसंबर (बुधवार) को पत्थर के स्तंभ पर दीप जलाने की व्यवस्था करें, जिसे ब्रिटिश युग का सर्वेक्षण चिह्न भी कहा जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित