भरतपुर , जनवरी 03 -- राजस्थान में भरतपुर जिले के डीग थाना क्षेत्र में देवनारायण मंदिर के बाहर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके पूर्व तहसीलदार द्वारा अवैध रूप से बनाई जा रही चार दीवारी को जेसीबी से तोड़ दिया गया।

तहसीलदार जुगिता मीणा ने शनिवार को बताया कि पुलिस बल के सहयोग से शनिवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि अचलपुर के खसरा नंबर 225 पर यह चार दीवारी अवैध रूप से बनाई गई थी। पूर्व तहसीलदार निहाल सिंह द्वारा इस सिवायचक भूमि पर निर्माण कराया गया था, जो नियमों के विरुद्ध है।

मीणा ने बताया कि प्रशासन ने मामले की जांच के बाद बुलडोजर की सहायता से चारदीवारी को पूरी तरह से हटा दिया। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में पुनः कब्जा या निर्माण नहीं करने की सख्त चेतावनी भी दी। कार्रवाई के दौरान शहर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रामनरेश मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद रहे।

सूत्रों ने बताया कि मंदिर के बाहर इस सरकारी जमीन पर पूर्व तहसीलदार ने कब्जा करके चार दीवारी का निर्माण कर लिया था। इसका विरोध होने पर प्रशासन ने चार दीवारी तुड़वा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित