चेन्नई , नवंबर 11 -- तमिलनाडु के दक्षिणी विरुधुनगर जिले में एक मंदिर में रात्रि ड्यूटी पर तैनात दो चौकीदारों की एक अज्ञात गिरोह ने हत्या कर दी। गिरोह हुंडी संग्रह भी लेकर फरार हो गया।
इस घटना की अन्नाद्रमुक,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीएमके सहित विपक्षी दलों ने कड़ी निंदा की है। राजपलायम के पास देवदानम गाँव में स्थित नचदाई थविर्थारूलिया स्वामी मंदिर में कल देर रात हुई इस घटना का पता तब चला जब मंदिर आज सुबह नियमित पूजा के लिए खोला गया। मंदिर मानव संसाधन एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।
मृतकों की पहचान पेच्चिमुथु (55)और शंकरपांडियन (60)के रूप में हुई है। पुलिस ने शुरुआती जाँच के हवाले से कहा कि हो सकता है कि गिरोह ने हुंडी संग्रह को तोड़ने और लूटने के उनके प्रयास का विरोध करने पर दोनों की हत्या कर दी हो।
पुलिस ने दोनों को खून से लथपथ पाया और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजपलायम स्थित सरकारी अस्पताल भेज दिया। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है और दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
इस बीच,अन्नाद्रमुक, भाजपा और पीएमके सहित विपक्षी दलों ने मंदिर के अंदर हुए दोहरे हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ द्रमुक के शासनकाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गयी है।
यहाँ एक बयान में अन्नाद्रमुक महासचिव और विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी (ईपीएस) ने दो रात्रि प्रहरियों की नृशंस हत्या पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया और हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित