नोएडा , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 12 में बने एक मंदिर से शिवलिंग पर लगे चांदी के छत्र और मंदिर में स्थापित मूर्तियों पर लगे अन्य चांदी के लगभग साढ़े तीन किलो से अधिक के आभूषण गत तीन सप्ताह पहले अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया।

मंदिर के पुजारी ने सेक्टर 24 थाना में इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने करने के बाद मंदिर में चोरी की वारदात की जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो चोरों को इस घटना को अंजाम देते हुए पाया।

मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों से आभूषणों की बरामदगी की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद 24 थाना पुलिस और लोकल इंटेलीजेंस पुलिस यूनिट ने मिलकर इन दोनों चोरों को चोरी किए गए साढ़े तीन किलो से अधिक लाखों रुपए के आभूषणों को बरामद किया। चाेरों ने आभूषणों को पिघला कर छोटी सिल्ली का रूप दिया था। इसके अलावा पुलिस ने जिस मोटरसाइकिल से वे रेकी करते थे उसे बरामद कर ली है । पुलिस ने दोनों चारों को सेक्टर 11 के पास से गिरफ्तार किया।

गत दो सप्ताह पहले 24 थाना क्षेत्र के नोएडा सेक्टर 12 के एक मंदिर से आभूषणों की चोरी की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए,नोएडा सेक्टर 24 थाना पुलिस ने सेक्टर 12 सोसाइटी और आस पास क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जहां कुछ कैमरों की जांच में पुलिस ने देखा कि एक बाइक सवार दो व्यक्ति मंदिर के पास पहुंचे जिसमें से एक व्यक्ति देर रात मंदिर के अंदर घुसकर मूर्तियों में लगे चांदी के आभूषणों को चुरा कपड़े की पोटली में भरकर जाता दिखाई दिया।

जिसके बाद 24 थाना पुलिस और लोकल इंटेलीजेंस पुलिस की लगातार जांच और तलाशी अभियान के अंतर्गत आस पास लगे सैंकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरों को धर दबोचा जिन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों चोरों ने अपना जुर्म कबूला। चाेरों ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से दिल्ली-एनसीआर के मंदिरों की रेकी करता है और एक सुनार है जो सोना चांदी गलाने का व्यवसाय करता है जो चुराए गए आभूषणों को पिघलाकर बेचता है पिघलाकर बेचे गए आभूषणों से प्राप्त पैसों को दोनों आपस में बांटकर अपने जीवनयापन की आवश्यकताओं को पूरी करते हैं।

पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए दोनों चोरों में से एक पूर्व में अन्य धाराओं में जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित